रविवार, 14 नवंबर 2010

दिन को चाँद रातों को सूरज ढूंढता हूँ.

कैसे कैसे ख्वाब लिए मैं इन सड़कों पे घूमता हूँ.
ज़मी पे कदम हैं मगर आसमां को चूमता हूँ .

कितना भी दुस्वार क्यूँ न हो काम वही करता हूँ.
दिन को चाँद रातों को सूरज ढूंढता हूँ.

नाकामयाब होता हूँ , लेकिन नाउमीद नहीं.
मेरे दिल में एक खुदा है, हर ठोकर पे उसे पूजता हूँ.

ज़िन्दगी से खफा हो के जाएँ कहाँ
कभी राजी , तो कभी इसी से रूठता हूँ.

ज़िन्दगी के कुछ प्याले ज़हर थे , अमृत समझ के पी गया।
अब न जीता हूँ , न मैं मारता हूँ.

9 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ...सकारात्मकता और उर्जा बिखेरती बहुत ही सुन्दर रचना...



    अंतिम शेर को थोडा सा और संवार लें तो क्या बात होगी...बाकी सभी शेर लाजवाब हैं...

    जवाब देंहटाएं
  2. तीसरा शेर सबसे ज्यादा पसंद आया...... बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह आनंद जी, इसी खूबसूरत जज़्बे के तो हम कायल है। दिन को चाँद और रात में सूरज को ढूंढना, नाकामयाब लेकिन नाउम्मीद नहीं, बहुत अच्छी रचना है अपकी

    जवाब देंहटाएं